5 Best Noha Lyrics In Hindi (Read & Download)

5 Best Noha Lyrics In Hindi, Naha lyrics in hindi

Table of Contents

Overview

Assalamu Alaikum Nazreen ! “Noha Lyrics In Hindi” ka mazmoon nohao ki lafzon mein likhi gayi shaayari ya manqabat hai, jinhe urdu zabaan mein aksar noha khwaan  adaa karte hain.

Nohay Imam Hussain (AS) aur Karbala ki shahadat ke maqtoolon ki yaad o azmat, Ahlebait (AS) ke ishq o muhabbat aur mazloomiyat ka ehsaas dilane ke liye kaam aate hain.

Ye roohani nohao logon ke dilon ko choo kar unhe mohabbat-e-Ahlebait (AS) aur azadari ka jazba jagate hain.

Noha khwaan ke andaz aur awaz mein jazbaat aur junoon bhara hota hai, jo mohabbat ki lehar ko bayaan karta hai aur logon ko taziyat mein shaamil karta hai.

Yeh 5 behtareen Nadeem Sarwar Noha Lyrics In Hindi mein shaamil hain, jo logon ke dilon mein tasveer-e-Karbala ki yaad ko taza kar dete hain aur unki azadari mein ek khaas jagah rakhte hain.

5 Best Noha Lyrics In Hindi

Hoga Ya Hussain Lyrics In Hinid

होगा या हुसैन

कैसा प्यारा नारा है यह
हर दिल ने पुकारा है यह
मौला ये हमारा है
या मौला या हुसैन

मेरा मौला सबने दिल से माना है यह
सबने जिसको पाना है यह
है हम सबका खज़ाना है यह
या मौला या हुसैन

मौला हमारा जिसके दिल में भी रहेगा
हुर की तरह से उसका दिल भी ये कहेगा
तुम बेसल मौला, तुम लाज़वाल मौला
तुम बेसल मौला, तुम लाज़वाल मौला

हर दिल दे अर्ज़ी है मौला ये सदा
मौला ये सदा, मौला ये सदा

होगा जब बीदर जब ज़माना या हुसैन
होगा जब बीदर जब ज़माना या हुसैन
सारे जहां के लब पर होगा, होगा या हुसैन
सारे जहां के लब पर होगा, होगा या हुसैन

होगा जब बीदर जब ज़माना या हुसैन
होता था या हुसैन, होता है या हुसैन
होता रहेगा या हुसैन, या हुसैन

हुसैन या हुसैन
हुसैन या हुसैन
हुसैन या हुसैन

तेरी क़ुर्बानी मौला देती है गवाही
हर दिल होगा मौला तेरी बादशाही
हर दिल होगा मौला तेरी बादशाही

तेरा ही नाम होगा
तेरा पैग़ाम होगा
तेरा ही नाम होगा
तेरा पैग़ाम होगा

सब के दिलों में होगी ज़िंदा क़र्बला
घर घर होगा अपका जब आना या हुसैन
घर घर होगा अपका जब आना या हुसैन

सारे जहां के लब पर होगा, होगा या हुसैन
सारे जहां के लब पर होगा, होगा या हुसैन

हा होगा…

होगा जब बीदर जब ज़माना या हुसैन
सारे जहां के लब पर होगा, होगा या हुसैन

शाह अस्त हुसैन
बादशाह अस्त हुसैन
वल्लाह दीन अस्त हुसैन
दीन पनाह अस्त हुसैन

होगा या हुसैन, होगा होगा या हुसैन

ऐसा है ऐसा मेरा मौला का घराना
रब ने बनाया जिसके ख़ातिर ये ज़माना
रब ने बनाया जिसके ख़ातिर ये ज़माना

सय्यद सुल्तान का घर
कुल्ले ईमान का घर
सय्यद सुल्तान का घर
कुल्ले ईमान का घर

नौकर हैं जिसक घर का सारा ये जहान

समझे जब आपका घराना या हुसैन
सारे जहां के लब पर होगा, होगा या हुसैन
सारे जहां के लब पर होगा, होगा या हुसैन

होगा जब बीदर जब ज़माना या हुसैन
सारे जहां के लब पर होगा, होगा या हुसैन

Read Full Lyrics Hoga Ya Hussain Lyrics In Hindi

Zara Sa Pani Lyrics In Hindi

हाय हुसैन जब के चले आए बाद-ए-दोपहर रान को
ना था कोई के जो थामे रकाब-ए-तुसन को
सकीना ठहरी थीं आबा के दामन को
हुसैन चुपके खड़े हैं

वा गुरबता वा मुसीबता
वा गुरबता वा मुसीबता

हुसैन चुपके खड़े हुए हैं
वा गुरबता वा मुसीबता

हुसैन चुपके खड़े हुए हैं
नज़र-ए-आलम पर गढ़ी हुई है
सकीना ठहरी आबा का दामन
यह अपने बाबा से कह रही हैं

वा गुरबता वा मुसीबता
वा गुरबता वा मुसीबता

ऐ प्यारे बाबा कसम तुम्हारी
मैं तिश्ना लब हुं ज़रा सा पानी

चाचा से ऐ बाबा जान कह दें
सकीना प्यासी है तीन दिन से
ज़बान पर काँटे पड़े हुए हैं
यह मश्क खाली है तीन दिन से
लो बाबा देखो यह मश्क खाली
मैं तिश्ना लब हुं ज़रा सा पानी

वा गुरबता वा मुसीबता
वा गुरबता वा मुसीबता

मुझे है एहसास मेरे बाबा
के हम से प्यासे हो तुम ज़्यादा
करूँगी तुम से न फिर तकाज़ा
ऐ बाबा बेटी का तुम से वादा
मैं तुम पे सदका मैं तुम पे वारी
मैं तिश्ना लब हुं ज़रा सा पानी

वा गुरबता वा मुसीबता
वा गुरबता वा मुसीबता

Read & Download  Full Lyrics Zara Sa Pani Lyrics In Hindi

Rok Na Tu Rahwar Nadeem Sarwar Noha Lyrics In Hindi

हाय हुसैन या हुसैन हाय हुसैन
जब मक्तल को मजलूम चला
ज़ैनब ने लगम को थाम लिया
तुझे जाने दो दिल नहीं करता
बिन तेरे जियूँ दिल नहीं करता
मौला ने कहा मुझे जाना है

मुझे वादा बहन निभाना है
न लश्कर न गरबार रहा
तू उजड़ गई मैं उजड़ गया
हाँ नहीं लगादा दिल मेरा
मेरा न कोई ग़मकार

ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)
मिल वीर को आख़िरी वार (३)

मेरा लश्कर रहा न सलार
ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)
हाय हुसैन या हुसैन
हाय हुसैन या हुसैन

आओ बहना ज़ैनब आओ
मेरे सीने से लग जाओ
बेटी अली की न घबराओ
आओ मेरी आस बनाओ
न होगा अब मिलना

मुझे देख ले आख़िरी बार
ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)
मेरा लश्कर रहा न सलार

ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)
हाय हुसैन हाय हुसैन
हाय हुसैन हाय हुसैन

मैं परदेसी अल्लाह रसी
मैं हूँ और मेरी तन्हाई
जाती है अब मेरी सवारी
मेरा खुदा हो मुझ से राज़ी
मैं तन्हा मैं प्यासा

मेरा लश्कर रहा न सलार
ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)
मिल वीर को आख़िरी वार

ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)
हाय हुसैन हाय हुसैन
हाय हुसैन हाय हुसैन

आया चाह के शहर मदीना
लूटिया मेरा पाक सफ़ीना
दिल टुकड़े ज़ख़्मी है सीना

बाद अकबर के मैं नहीं जीना
नहीं लगदा दिल मेरा
न लश्कर रहा न सलार

ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)
हाय हुसैन हाय हुसैन
हाय हुसैन हाय हुसैन

बाद मेरे मासूम सकीना
याद करेगी मेरा सीना
मुझसे मिलेगी अब वह कभी ना
मुश्किल होगा उसका जीना
मेरी प्यारी हां मेरी बेटी

हां
मेरे सीने पे सोई हर बार
ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)


मिल वीर को आखरी वार,
ज़ैनब रोक न तू रहवार (२)

हाय हुसैन, हाय हुसैन,
हाय हुसैन, हाय हुसैन,
बाद मेरे ओ वेला आना।

सीर तू करदान शिमार लहंदा,
क़ैद्यां वाला जेवर पहदान।
क़ैदी हो के शाम नु जाना,
बाज़ारां, दरबारां, तू वन्झादन सुंग बीमार।

Read Full Lyrics Rok Na Tu Rahwar Lyrics​ In Hindi

Abbas Na Ab Laut ke Aayega Sakina lyrics​ In Hindi

अब्बास न अब लौट के आएगा सकीना
अब कौन तेरे नाज़ उठाएगा सकीना

भाई से विदा होक यूँ फरमाते थे मौला
अब कौन मेरे घर को बचाएगा सकीना

क्या होगा ज़रा दायर मई मालूम है हमको
तर खून मई आलम नहर से आएगा सकीना

एक शोर है कोहराम है बीबी लबे दरया
लगता है के अब शेर न आएगा सकीना

तलवारो मई नैज़ों मई घिरा है मेरा भाई
वो मशक ओ आलम कैसे बचाएगा सकीना

अब्बास न होंगे तेरा बाबा भी न होगा
अब कौन तेरी प्यास बुझायेगा सकीना

किस के लिए बीबी डरे कैमा पे कड़ी हो
अब कोई तराई से न आएगा सकीना

अब्बास का वडा है के पानी न पियेगा
पहले तुम्हे कौसर मई पिलायेगा सकीना

आय सर्वर ओ रेहान ये कहते रहे मौला
ये ग़म तुझे ता हश्र रुलाएगा सकीना

Read & Download Full Lyrics Abbas Na Ab Laut ke Aayega Sakina lyrics​ In Hindi

Maula Muhammad Nadeem Sarwar Noha Lyrics In Hindi

मुस्तफा मुस्तफा मुस्तफा मुस्तफा (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम)

आका आका या शाहे मदीना

वल्लाह वल्लाह मनम आशिको शैदा
मौला मुहम्मद मौला मुहम्मद

अल्लाह के महबूब हैं प्यारे हैं मुहम्मद
कौनैं की आँखों के सितारे हैं मुहम्मद
ये नाज है हमको कि हमारे हैं मुहम्मद
नबी अल्लाह, हबीब अल्लाह, रहमतुल्लाह, रसूलअल्लाह

आका नबी हमारे, सल्ले आला सहारे, सारा जहाँ पुकारे
मौला मुहम्मद मौला मुहम्मद

दिल का सहारा है, जग का उजाला है, प्यारों से प्यारे रसूलअल्लाह
अछो से अछे हैं, ऊँचो से ऊँचे हैं, आका हमारे रसूलअल्लाह

मौला मुहम्मद मौला मुहम्मद

सरकार ने बंदों को खुदा से है मिलाया
इंसान को जीने का सलीका है सिखाया
दिल दिल से मिला है गले सबको लगाया -2
अल्लाह अल्लाह, शाहे वाला नहीं देखा आप जैसा

या नबी या नबी मेरे हाज़त रवा या नबी
सरकार के जो इश्क में सरशार हुआ है
हसनैन के नाना से जिसे प्यार हुआ है
जो इनके घराने का वफादार हुआ है
रौज़ा-ए-नबी का जिसे दीदार हुआ है
हर हाल में जन्नत का हक़दार हुआ है -2

ये अकीदा, ये भरोसा, ये वज़ीफ़ा है हमारा।

दिल का सहारा है, जग का उजाला है, प्यारों से प्यारे रसूलअल्लाह।
अछो से अछे हैं, ऊँचो से ऊँचे हैं, आका हमारे रसूलअल्लाह।

मौला मुहम्मद, मौला मुहम्मद -4

वल्लाह बहुत प्यारा है मदीना
हज़रत के गुलामों का खजाना है मदीना
या शाह-ए-मदीना हमें आना है मदीना -2
मेरे आका हो बुलावा, दिल तड़पता है हमारा।

मौला मुहम्मद, मौला मुहम्मद -4

सब मिलकर कहो आमद-ए-सरकार मुबारक
एक बार ना दो बार ना सौ बार मुबारक
ऐ अहल-ए-जहाँ, सय्यदों सरदार मुबारक
नबीवालों, आओ माओ मुश्कुराओ, दिल भी लाओ।

दिल का सहारा है, जग का उजाला है, प्यारों से प्यारे रसूलअल्लाह।
अच्छों से अच्छे हैं, ऊँचों से ऊँचे हैं, आका हमारे रसूलअल्लाह।

सलल्लाहो अलैहो अलैहि वसल्लम।

या नबी या बनी मेरी हाजत रवा नबी।

Read & Download Full Maula Muhammad lyrics ​In Hindi

FAQs

Nadeem Sarwar ke nohao ko log unke qabil-e-tarif aur dil ko choo lene wale andaz ki wajah se pasand karte hain.

Ji haan, Nadeem Sarwar ke nohao ke lyrics asaani se samajhne aur yaad karne ke layak hote hain. Unki shayari aam logon tak pahunchne wali hoti hai aur nohao mein shaamil alfaaz aur bayan khaas tareeqe se bayan hote hain.

Nadeem Sarwar ke nohao ka maqsad Imam Hussain (AS) aur Karbala ki shahadat ko yaad rakhna, azadari ko roohaniyat se bharna aur logon ke dilon mein mohabbat-e-Ahlebait (AS) ka jazba paida karna hota hai.

Nadeem Sarwar ke nohao ka andaaz roohani aur dil ko chhoo lene wala hota hai. Unki awaz mein bayan hone wala jazba aur dard azaadari ke mahaul ko aur bhi gehra kar dete hain.

Nadeem Sarwar ke nohao mein Imam Hussain (AS) aur Karbala ki shaan, Ahlebait (AS) ke ishq o muhabbat, taziyat ka andaz, aur masroofiyaat ka zikr shamil hota hai.

Sharing Is Caring:

Assalamu Alaikum ! I'm a professional islamic blogger since 2020. I Covered different topics like Lyrics, Dua, Surah & More. For More Info Visit Islamwala.

Leave a Comment