Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In Hindi 2025

Ramzan Ki Chand Dekhane Ki Dua

Table of Contents

Overview

अस्सलामु अलैकुम रीडर्स, जैसा कि आपको मालूम है कि रमज़ान का चांद (Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua) देखना सिर्फ एक नए महीने की शुरुआत नहीं, बल्कि रहमत, मग़फिरत और बरकतों की शुरुआत है। 

जब भी रमज़ान का चांद नज़र आता है, दिल खुशी से भर जाता है और हर मोमिन के अंदर एक नई रोशनी जाग उठती है। यह चांद सिर्फ एक महीना नहीं, बल्कि अल्लाह की रहमत का एक नया सफर होता है जो हमें तक़वा और इबादत की तरफ़ ले जाता है।

Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Ahmiyat

इस चाँद की एक झलक देखना हर मुसलमान के लिए एक अज़ीम तौफ़ीक़ होती है। आप सोचिए, एक चाँद जो आपको अल्लाह की रहमत और माफी की तरफ बुलाता है, जिसमें हर एक रात बहुत क़ीमती है। 

यह चाँद सिर्फ़ रोज़ा और इफ़्तार की शुरुआत नहीं करता, बल्कि एक ऐसे महीने का आग़ाज़ करता है जो क़ुर्बत-ए-इलाही का ज़रिया बनता है।

Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In Hindi

जब भी आप रमज़ान का चांद देखें, तो ये दुआ ज़रूर पढ़ें:

“अल्लाहुम्मा अहिल्लहु अलेना बिल-आमनी वल-ईमान, वस-सलामती वल-इस्लाम, वत्तौफीकी लिमा तुहिब्बु व तारधा, रब्बी व रब्बुक-अल्लाह।”

तरजुमा: “ऐ अल्लाह! इस चाँद को हमारे लिए अमन, ईमान, सलामती और इस्लाम के साथ तरक्की फरमा। और हमें उस चीज़ की तौफीक अता फरमा जो तुझे पसंद हो और तू रज़ामंद हो। (ऐ चाँद!) मेरा भी रब अल्लाह है और तेरा भी।”

Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ أَهِلَّهُ عَلَيْنَا بِالْأَمْنِ وَالْإِيمَانِ، وَالسَّلَامَةِ وَالْإِسْلَامِ، وَالتَّوْفِيقِ لِمَا تُحِبُّ وَتَرْضَى، رَبِّي وَرَبُّكَ اللَّهُ

Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In English

“Allahumma ahillahu alayna bil-amni wal-iman, was-salamati wal-islam, wat-tawfeeqi lima tuhibbu wa tardha, rabbi wa rabbuk-Allah.”

Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In Hindi
Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In HIndi
Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In Arabic
Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In Roman English
Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua In Roman English

Ye Bhi Zaroor Padhe:- Taraweeh Ki Niyat

Chand Dekhne KI Dua Hadis Se Sabit Hai

तल्हा बिन उबैदुल्लाह (रज़ि.) से रिवायत है: जब नये चाँद को देखते, तो नबी (ﷺ) यह दुआ पढ़ते थे:

“اللَّهُمَّ أَهِلَّهُ عَلَيْنَا بِالأمْنِ وَالإِيمَانِ، وَالسَّلَامَةِ وَالإِسْلَامِ، رَبِّي وَرَبُّكَ اللَّهُ، هِلَالُ رُشْدٍ وَخَيْرٍ”

“ऐ अल्लाह! इस चाँद को हमारे लिए अमन और ईमान, सलामती और इस्लाम के साथ निकाल। (ऐ चाँद!) तेरा और मेरा रब अल्लाह है। यह चाँद हिदायत और भलाई लेकर आए।” [अत-तिर्मिज़ी]

नोट: दुआ हर महीने के नए चाँद के लिए एक ही है, चाहे वह रमजान का हो, ईद का हो, हज का हो, मुहर्रम का हो या कोई और महीना।

इब्न उमर ने रिवायत किया: मैंने अल्लाह के रसूल (ﷺ) को ये फरमाते हुए सुना,

“जब तुम रमजान का चाँद देखो तो रोज़ा रखो, और जब तुम शवाल का चाँद देखो तो रोज़ा छोड़ो; और अगर आसमान में बादल हो (और तुम देख नहीं सकते) तो रमजान का चाँद (30 दिन का) समझो।” (Sahih Al Bukhari)

Dua Padhne Ka Sahi Tarika

  • जब चाँद नजर आए, तो दिल से दुआ करें।
  • चाँद को देखते वक्त इस दुआ को इज्जत और अकीदत के साथ पढ़ें।
  • अल्लाह से दुआ करें के ये महीना हमारे लिए बरकत और हिदायत ले कर आए।

Conclusion

अगर आप भी रमजान का चाँद देखें, तो इस दुआ को जरूर पढ़ें और अल्लाह से दुआ करें कि ये महीना आपके लिए सिर्फ रोजों तक महदूद न रहे, बल्कि एक नई ज़िन्दगी का आग़ाज़ हो जो आपको अल्लाह के और करीब ले आए।

रमजान का चाँद सिर्फ एक रौशनी नहीं, बल्कि एक मोहब्बत भरा पैगाम है जो अल्लाह की तरफ से आता है। क्या आप इस चाँद की बरकत को महसूस करने के लिए तैयार हैं? Shukriya !!!

Sharing Is Caring:

Assalamu Alaikum ! I'm a professional islamic blogger since 2020. I Covered different topics like Lyrics, Dua, Surah & More. For More Info Visit Islamwala. Govandi, Maharashtra, India 400043

Leave a Comment